Thursday, 4 May 2023

विधानसभा निर्वाचन 2023 *पी.पी.ई.एस. साफ्टवेयर मे एन्ट्री हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न*

*विधानसभा निर्वाचन 2023* *पी.पी.ई.एस. साफ्टवेयर मे एन्ट्री हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न* रायपुर 04 मई 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु अधिकारी और कर्मचारियों की प्रविष्टि पी.पी.ई.एस. साफ्टवेयर में किये जाने के संबंध में 5 अप्रैल 2023 से एन्ट्री प्रारंभ किया गया है। एन्ट्री में आ रही दिक्कतों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री बी.सी. साहू एवं नोडल अधिकारी मतदान दल गठन तथा श्री पी.सी. वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी मतदान दल के द्वारा जिला शिक्षा विभाग के अधीनस्थ समस्त विद्यालयों के प्राचार्य और स्टॉफ का आज अपरांह 2.30 बजे से 3.30 बजे तक प्रथम पाली में तथा 3.30 बजे से 04.30 बजे तक द्वितीय पाली में भारतीय रेडकास सोसायटी सभाकक्ष, कलेक्टोरेट परिसर रायपुर में प्रशिक्षण दिया गया। शेष कार्यालयों का 8 मई को दिन के 12.00 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...