Wednesday, 5 April 2023

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू, विधानसभा रोड रायपुर में 10 अप्रैल को अप्रेंटिसशीप मेला का होगा आयोजन

रायपुर 05 अप्रैल 2023/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू, विधानसभा रोड रायपुर में 10 अप्रैल सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। योजनांतर्गत आयोजित किये जाने वाले अप्रेन्टिसशीप मेला में पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर अधिक से अधिक उद्योग एवं प्रतिष्ठानों का पंजीकृत किया जा सकता है, ताकि आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिल सके। मेले में जिले के समस्त उद्योग और प्रतिष्ठान अप्रेन्टिसशीप या प्लेसमेन्ट रखने हेतु सम्मिलित हो सकते हैं।इसके साथ ही आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है।अप्रेन्टिसशीप प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के साथ 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से संस्था में उपस्थित हो सकते है। अप्रेन्टिसशीप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थी तथा उद्योग या प्रतिष्ठान का पोर्टल में स्पार्ट पंजीयन की सुविधा आई.टी.आई. कैम्पस में रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु प्रशिक्षणार्थी आई टी आई सड्डु रायपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है। Nimai Behera Report..

No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...