Monday, 27 March 2023

24 औद्योगिक इकाईयों को साढ़े सात करोड़ रूपये से अधिक अनुदान सशर्त मंजूर

 *24 औद्योगिक इकाईयों को साढ़े सात करोड़ रूपये से अधिक अनुदान सशर्त मंजूर*


*कलेक्टर डॉ भुरे की  अध्यक्षता में जिला स्तरीय पूंजी निवेश अनुदान समिति की बैठक*


*विलंब से आवेदन करने वाले पांच प्रकरण निरस्त*





रायपुर 27 मार्च 2023/ कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे के अध्यक्षता में आज हुई स्थायी पूंजी निवेश अनुदान समिति की जिला स्तरीय बैठक में 24 औद्योगिक इकाईयों को 7 करोड़ 57 लाख रूपये से अधिक का शासकीय अनुदान मंजूर किया गया है। जिले में औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से इन इकाईयों को शासकीय अनुदान दिया गया है। बैठक में कुल 29 औद्योगिक इकाईयों को अनुदान स्वीकृति के लिए चर्चा की गई। इनमें से 5 इकाईयों के प्रकरण विलंब से आवेदन प्रस्तुत करने के कारण निरस्त कर दिए गए। स्वीकृत सभी 24 प्रकरणों में कलेक्टर ने मापदण्ड एवं पात्रता अनुसार भौतिक सत्यापन, पर्यावरण विभाग की वैद्य सम्मति, वैद्य फैक्ट्री लाइसेंस, जीएसटी, पंजीयन एवं भुगतान सहित अन्य जरूरी दस्तावेज होने पर ही अनुदान राशि भुगतान के निर्देंश अधिकारियों को दिए है। बैठक में जिला स्तरीय प्रवेश कर छूट संबंधी दो प्रकरणों पर जीएसटी अधिकारियों द्वारा वेट कर बकाया होना बताये जाने के कारण लंबित रखने पर भी सहमति हुई।

 

बैठक में कलेक्टर ने सभी स्वीकृत अनुदान राशियों का संबंधित औद्योगिक इकाईयों को भुगतान करने के पूर्व इकाईंयों द्वारा वैद्य पर्यावरण सम्मति और फैक्ट्री लाइसेंस की उपलब्धता, रोजगार संबंधी शर्तो का पालन, भवन विकास अनुज्ञा, जीएसटी पंजीयन, जीएसटी शुल्क भुगतान एवं रिटर्न आदि का प्रति परीक्षण करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए है। डाॅ. भुरे ने अनुदान भुगतान के पूर्व इकाईयों के लंबित वेट कर प्रकरणों का भी निराकरण करने, स्टाॅम्प शुल्क से छूट राशि की वसूली प्रकरणों का निराकरण करने, वेयर हाउस प्रकरणों में भूमि का काॅमर्शियल डायवर्सन सुनिश्चित करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए है।




Nimai Behera Report 




No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...