Saturday, 23 July 2022

कलेक्टर डी आर एम कार्यालय के अंडरपास के कार्यो का निरीक्षण किया


 

कलेक्टर ने  वाल्टेयर रेल्वे लाइन  डी आर एम कार्यालय के पास बन रहे अंडरपास के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कामों को तेजी से  करने के निर्देश दिए ।इस अंडर पास के बन जाने से वाल्टेयर लाइन फाटक पर आवागमन का दबाब कम होगा और लोगो को फाटक बंद होने  से  लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...