Monday, 11 July 2022

कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार परीक्षा 5 जुलाई से होगा




कर्मचारी चयन आयोग 


मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार परीक्षा 5 जुलाई से होगा


रायपुर 8 जूलाई 2022/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एवं हवलदार (CBIC & CBN)  परीक्षा -2021 परीक्षा 5 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से शाम 6ः30 बजे तक तीन पालियों में रायपुर शहर के  आईओएन डिजिटल जोन, सरोना पार्थिवी प्रोविन्स और कमर्शियल काम्पलेक्स में आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 




No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...