Tuesday, 10 May 2022

कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक



समाचार


कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने


कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक


रायपुर 10 मई 2022/ शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। 


कलेक्टर ने जारीअनिश्चितकालिन तथा प्रस्तावित धरना प्रदर्शनों के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए है। उन्होंने  आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले  धरना, प्रदर्शन एवं रैलियों के दौरान संभावित ट्रैफिक समस्या पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से एक- दूसरे से सतत संपर्क बनाए रखने कहा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा कानून और व्यवस्था भी अच्छी बनी रहे। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए।


कलेक्टर ने पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी समन्वय में से काम करने कहा। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पीएम रिपोर्ट और एमएलसी आदि में विलंब होने से न्यायालयीन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टर्स की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने कहा कि सभी सीएचसी में एमएलसी होना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि रिपोर्ट आने में अनावश्यक देरी ना हो।


इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एन.आर साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तारकेश्वर पटेल, सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...