किसान आन्दोलन जारी 135 वां दिन
आमा बगीचा कयाबाधां
नवा रायपुर किसान आन्दोलन प्रभावित गांवों की हिसाब से पारी तिथि वार क्रमशः जारी हैं और रहेगा।
आज की पारी बरौदा नवा रायपुर का आन्दोलन में उपस्थिति की पारी हैं। जिसमें उक्त ग्रामवासीयों के आलावा समिति पदाधिकारी व सदस्य गण भी मौजूद रहे।
आन्दोलनरत सभी 27 गावों के प्रभावित सदस्यों द्वारा अभी इस सप्ताह तक "शासन- प्रशासन", किसानों के हित में वार्ता करते हुए निर्णायक फैसला का इन्तजार कर रहे,अगर प्रभावित किसान हित निर्णय व फैसला नहीं लिया जाता । इस स्थिति में बड़ा आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए " मंत्रालय, पर्यावास भवन या मुख्य मंत्री आवास का घेराव" करने नवा रायपुर प्रभावितों को तैयार रहने हेतु अपील किया गया।
जारीकर्ता
नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति
No comments:
Post a Comment