*132 वां दिन*
*किसान आन्दोलन जारी*
आमा बगीचा कयाबाधां
*नवा रायपुर किसान आन्दोलन प्रभावित गांवों की हिसाब से पारी तिथि वार क्रमशः जारी हैं और रहेगा*।
*आज की पारी रीको नवा रायपुर का आन्दोलन में उपस्थिति की पारी हैं। जिसमें उक्त ग्रामवासीयों के आलावा समिति पदाधिकारी व सदस्य गण भी मौजूद रहे*।
*समिति प्रतिनिधि सदस्य गण द्वारा आदरणीय सौरभ कुमार कलेक्टर रायपुर से मुलाकात कर लेयर-1 के गावों में सर्वे किया गया था जिसमें आरंग ब्लाॅक के ग्राम छतौना तथा अभनपुर ब्लाॅक के ग्राम उपरवारा में बहुत जल्द दौरा किया जायेगा। क्योंकि उक्त गांवों में 90% प्रभावितों को अपात्र घोषित कर दिया गया है इसका निरिक्षण कर लिया जायेगा । उसका "दावा -आपत्ति" की तिथि 10 दिवस तक बढ़ाने आदेश जारी कर दिया गया है।*
नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति
No comments:
Post a Comment