नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति..
*आज अय्याज तम्बोली एन आर डी ए मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किसान समिति के प्रतिनिधि मंडल सदस्य के साथ बैठक कर अवगत कराया गया कि मंत्री मंडल की कमेटी द्वारा जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी है उसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया हस्ताक्षर हेतु तीनों मंत्री मंडल के पास भेजकर कापी समिति को दिया जायेगा । तथा असहमति बिन्दु पर अगला बैठक में चर्चा उपरांत निर्णय लिया जायेगा ।*
*गांव गांव में प्रभावितों को किसान आन्दोलन से जोड़ने घर घर तक आन्दोलन का अलख जगाने एवं उपस्थिति दर्ज कराने गावों में बैठकों का दौर जारी हैं।जो सफल होता हुआ नजर आ रहा हैं।*
नवा रायपुर प्रभावितों को न्याय अधिकार मिले कोई छुटे नहीं
*नवा रायपुर के सभी प्रभावित गावों से माता, बहनें, किसान, मजदूर, नौजवान साथी किसान आन्दोलन अधिकाय मात्रा में सम्मिलित हो रहे तथा हक अधिकारों के प्रति सजग हो रहे हैं । जब तक धरातल पर दिखाई नहीं देता किसान व मजदूर, नौजवान, शिक्षित बेरोजगार एवं माता बहने पुरे परिवार सहित अधिकार प्राप्ति तक आन्दोलन रत रहेंगे ।*
प्रभावित किसान अपना मंशा स्पष्ट कर दिया हैं कि-
*अपना हक लेके रहेंगे •••*
*अभी नहीं तो कभी नहीं •••*
नवा रायपुर प्रभावितों की पुकार ।
1• *दो काले आदेश निरस्त करना ही होगा।*
■ सन् 2005 से लगे भू-क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध को तत्काल निरस्त किया जायें ।
■ ग्राम पंचायत कार्यरत रहते हुए नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना 2014-2015 को निरस्त करों
।
*नवा रायपुर में प्रभावितों का जीवन-मरण एवं अस्तित्व का सवाल बन गया है ।*
*किसान आन्दोलन के प्रतिनिधि मंडल सदस्य तीन दिन बाद दिल्ली जाकर राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत जी से मुलाकात साथ में मान• राहुल गांधी, मान• सोनिया गांधी जी, मान• प्रियंका गाँधी जी से मिलकर नवा रायपुर में किसान आन्दोलन जारी इस पर चर्चा करते हुए किसान आन्दोलन में सम्मिलित होने निवेदन करेंगे ।*
*नवा रायपुर किसान आन्दोलन में आज 50वां दिन भी प्रभावित गावों से हजारों- हजार किसान परिवारों से लोग पहुंचे थे* ।
बाईक रैली में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए युवा साथी मुख्यतः ललित यादव कार्यकारिणी,गिरधर पटेल, फूलेश बारले,लुकेश्वर साहू, नन्द कुमार यादव, गोविंद साहू, ललित कुमार साहू,नोहर पटेल, जागेश्वर पटेल, खिलावन सोनवानी, दौलत टण्डन, राजेश कुमार वर्मा, रामदीन यादव, ऐश राम यादव, कोमल धृतलहरे, शोभित पटेल,अशोक शुक्ला, विष्णु ढीढी,नरेश पाल,कृष्णा बंजारे,दिनेश सिंह, जालम सिंह, धनजंय साहू,मस्तराम यादव, तुलसी राम घिदौडे एवं भारी संख्या में नवयुवक साथीयों का उपस्थिति रहा ।
निमाई बेहेरा के रिपोर्ट, इन्डियान नेसनाल न्यूज़ लाइभ ।
No comments:
Post a Comment