मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यूक्रेन से सुरक्षित लौटे छात्रों से मुलाकात की.
रायपुर, 27 फरवरी 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में छत्तीसगढ़ के छह छात्रों से मुलाकात की, जो सुरक्षित रूप से यूक्रेन से भारत लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए छत्तीसगढ़ के छह छात्र आज एयर इंडिया की फ्लाइट से नई दिल्ली लौटे। इन छात्रों के लिए छत्तीसगढ सदन में रहने की व्यवस्था की गई है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज इन छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने उनसे उनका हालचाल पूछा और उन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में अपने घरों को सुरक्षित लौट आएंगे। मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार यूक्रेन से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों का पूरा खर्च वहन करेगी।
No comments:
Post a Comment