Monday, 21 February 2022

.देश के लिए हम भी कुछ करें’ की भावना शहीदों को सच्चा सम्मान. *सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव चित्र प्रदर्शनी का तीसरा दिन* .16 प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिता के 112 विजेता प्रतिभागियों को बांटे गए पुरस्कार.


 






* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय रायपुर द्वारा पथरिया के मंगल भवन में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव विषयक त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के तीसरे दिन आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों के सपनों के भारत को साकार करने की संकल्पना ली गई। इस अवसर पर मुंगेली विधायक, बिल्हा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय व जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विभिन्न प्रकार की 16 प्रतियोगिता के 112 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। इसके साथ ही देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुंगेली विधायक  मोहले ने काव्य छंद से उपस्थित जनमानस को शहीदों के कृतित्व के बारे में बताया। उन्होंने अपने काव्य छंद से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे अमर सेनानियों की गाथा का बखान किया। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व नागरिकों को किसी प्रकार का अधिकार प्राप्त नहीं था। आजादी मिलने का ही परिणाम है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना पा रहे हैं। गुलामी के दौर में लोगों को बोलने तक की आजादी नहीं थी। 

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने सभी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सभी को देश भक्ति के भाव से ओत-प्रोत करते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारत की आजादी इतनी आसान नहीं थी। देश के सेनानियों को बहुत जतन करने पड़े। आज हमें उतना जतन करने की आवश्यकता नहीं है। हम प्रतिदिन कुछ ऐसा करें जिससे हमें स्वयं ऐसा लगे कि हमने अपने देश के लिए कुछ किया है। यही देश के शहीदों के प्रति सच्चा सम्मान का भाव होगा। 

महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने लोगों को देशभक्ति नारों से प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए असंख्य लोगों ने अपना बलिदान दिया। हमें ऐसे असंख्य बलिदानियों को सदैव याद रखना है। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के कृतित्व को खास तौर पर रेखांकित कर कहा कि देश की आजादी के लिए आधी आबादी ने भी कंधे से कंधा मिला कर कार्य किया है।

इससे पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय रायपुर के प्रमुख शैलेष फाये ने कार्यक्रम की तहत किए गए विभिन्न प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने स्वागत वक्तव्य दिया व सभी अतिथियों का सत्कार किया। 


  


*देशभक्ति गीत ने किया भावुक*

आजादी का अमृत महोत्सव त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई। प्रतिभागियों ने अपने गीत के माध्यम से शहीदों के कार्यों का बखान किया। लोगों में देशभक्ति का उत्साह भरा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लोक कलाकारों ने भी लोगों को देशभक्ति गीतों पर भाव-विभोर कर दिया। 


*कुर्सी दौड़ व रस्सा खींच में दिखा उत्साह*

तीसरे दिन कुर्सी दौड़ व रस्सा खींच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना। रस्सा खींच पुरूष वर्ग में शिशु मंदिर पथरिया की टीम ने बाजी मारी। सिलदहा की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में सिलतरा की टीम चैंपियन रही। तीन दिनों तक चले विभिन्न प्रतियोगिताओं में 13 अलग-अलग संस्थानों के तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों की हिस्सेदारी रही। 

***

No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...