Friday, 11 February 2022

*नक्सली मुठभेड़ की घटना में असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत* *मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया*

 *नक्सली मुठभेड़ की घटना में असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत*


*मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया*


*हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी*


रायपुर, 12 फरवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री एस.बी. तिर्की की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री बघेल ने घटना में शहीद श्री तिर्की के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं। हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...