Thursday, 16 December 2021

जामखुंटा गांव में नए पंचायत भवन का उद्घाटन

 


बलांगीर जिले के अधीनस्थ जामखुंटा गांव में नए पंचायत भवन का उद्घाटन कांटाबाँजी विधायक संतोष सिंह सालूजा ने किया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष मामराज जैन, वीडियो रिपुनाथ  सुना, सरपंच श्रीमती उज्ज्वली तांडी, समिति सदस्य श्रीमती ड़ोलामणि तांडी,  ब्लक सरपंच संघ के अध्यक्ष उपेंद्र मेहेर, बलांगीर जिला कांग्रेस सचिव बिन्घ राज नायक, माधव महानंद ने की. स्थानीय लोगों ने मांग की कि क्षेत्र को अपग्रेड किया जाए और गांव को स्मार्ट स्कूल में अपग्रेड किया जाए।

निमाई बेहेरा की रिपोर्ट, इंडियान नेशनाल न्यूज़ लाइभ  ।

No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...