ओडिशा-बलांगीर जिला: खरिआर - भबानिपटना रोड गांधारला शुंडीमुंडा सरकारी स्कूल के अंदर आज एक अज्ञात महिला की हत्या हो गई हे . स्थानीय लोगों ने पुलिस को अज्ञात महिला कि हत्या बारे मे खबर कि । बलांगीर, टिटिलागढ़ और सिंधकेला के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। इसके बाद शाइन्टिफिक टीम ने लाश कि छानबीन किया. पुलिस ने लाश को भेजा दिया हे पोसमटम के लिये। महिला की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बलागिर पुलिस SDPO सुरेन्द्र नाथ शतपथि , टिटिलागड IIC रजन बरिहा हत्या के मामले मे, जांच कर रही है।
नीमाई बेहेरा की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment