Friday, 10 December 2021

ओडिशा-बलांगीर जिला: खरिआर - भबानिपटना रोड गांधारला शुंडीमुंडा सरकारी स्कूल के अंदर आज एक अज्ञात महिला की हत्या हो गई हे


 


ओडिशा-बलांगीर जिला: खरिआर - भबानिपटना  रोड गांधारला शुंडीमुंडा सरकारी स्कूल के अंदर आज एक अज्ञात महिला की हत्या हो गई हे . स्थानीय लोगों ने पुलिस को अज्ञात महिला कि हत्या बारे मे खबर कि । बलांगीर, टिटिलागढ़ और सिंधकेला के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। इसके बाद शाइन्टिफिक टीम ने लाश कि छानबीन किया. पुलिस ने लाश को भेजा दिया हे पोसमटम के लिये। महिला की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बलागिर पुलिस SDPO सुरेन्द्र नाथ शतपथि , टिटिलागड IIC रजन बरिहा हत्या के मामले मे, जांच कर रही है।

नीमाई बेहेरा की रिपोर्ट ।


No comments:

Post a Comment

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को

समाचार *कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 27,28 और 30 जून को* रायपुर 28 जून 2023/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भ...